छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- राहुल गांधी ही कांग्रेस को आगे ले जा सकते हैं

 


छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- राहुल गांधी ही कांग्रेस को आगे ले जा सकते हैं


नई दिल्ली : 


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि केवल राहुल गांधी ही कांग्रेस को आगे ले जाने में नेतृत्व कर सकते हैं. राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और उनकी मां सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी थीं. बघेल ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट' में कहा, ''अगर भविष्य का कोई नेता है तो वह राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी के सिवाए कोई नहीं है. वह ईमानदार हैं और जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद (पार्टी के खराब प्रदर्शन की) जिम्मेदारी ली और इस्तीफा दे दिया.'