दिल्ली में मेट्रो शौकिया सवारी नहीं बल्कि रोज की जरूरत, किराया घटाया जाए : मनीष सिसोदिया

 


 


दिल्ली में मेट्रो शौकिया सवारी नहीं बल्कि रोज की जरूरत, किराया घटाया जाए : मनीष सिसोदिया




खास बातें






  1. कहा- अन्य देशों के साथ दिल्ली मेट्रो के किराये की तुलना नहीं की जाए

  2. डिप्टी सीएम ने कहा- दिल्ली मेट्रो के निर्माण में सिविल इंजीनियरिंग शानदार

  3. अब किराया घटाने के लिए कुछ आर्थिक इंजीनियरिंग की जरूरत




 


नई दिल्ली: 


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को मेट्रो का किराया घटाने पर जोर देते हुए कहा कि आम लोग ज्यादा किराया देने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि "मेट्रो कोई शौकिया सवारी करने के लिए नहीं है बल्कि यह रोज की जरूरत है."


दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर लाजपत नगर-मयूर